19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार स्थिर, सेंसेक्स 30 अंक की बढ़त के साथ बंद

मुंबई : कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन से पहले शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर रुख के साथ बंद हुए. तिमाही नतीजों के सीजन से पहले निवेशकों की गतिविधियां सीमित रहीं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के और 100 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है. व्यापार युद्ध […]

मुंबई : कंपनियों के तिमाही नतीजों के सीजन से पहले शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर रुख के साथ बंद हुए. तिमाही नतीजों के सीजन से पहले निवेशकों की गतिविधियां सीमित रहीं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के और 100 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया है. व्यापार युद्ध तेज होने की आशंका के बीच वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता का रुख रहा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 33,501.37 अंक के निचले स्तर तक आया. इसने दिन का उच्चस्तर 33,697.51 अंक भी छुआ.

अंत में सेंसेक्स 30.17 अंक या 0.09 प्रतिशत के लाभ से 33,626.97 अंक पर बंद हुआ. रिजर्व बैंक ने कल मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया था.

इससे सेंसेक्स करीब 578 अंक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.45 अंक या 0.06 प्रतिशत के नाम मात्र के लाभ से 10,331.60 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह 10,290.85 से 10,350.45 के दायरे में रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 658.29 अंक या 1.99 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है. निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 217.90 अंक या 2.15 प्रतिशत बढ़ा.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 615.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 108.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अब सभी का ध्यान तिमाही नतीजों के सीजन पर है. कंपनियों की आमदनी बढ़ने से उतार-चढ़ाव कम होगा.

सरकारी बैंकों और फार्मा शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक 0.97 प्रतिशत लाभ में रहा. टाटा स्टील 0.92 प्रतिशत चढ़ा.

मारुति सुजुकी, अडाणी पोर्ट्स, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज, एसबीआई, यस बैंक, आईटीसी, आरआईएल, एनटीपीसी, एचडीएफसी लिमिटेड, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.

भारती एयरटेल में सबसे अधिक 2.17 प्रतिशत की गिरावट आयी. इंफोसिस में 1.31 प्रतिशत का नुकसान रहा. इनके अलावा एलएंडटी, बजाज आॅटो, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, हिंद यूनिलीवर, विप्रो, कोल इंडिया, टीसीएस, एमएंडएम, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स और हीरो मोटोकाॅर्प में भी नुकसान रहा.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन आयल काॅरपोरेशन में 2.87 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.

वैश्विक बाजारों में ब्रेंट तेल 68 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. मिडकैप में 0.65 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.61 प्रतिशत का लाभ रहा. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.36 प्रतिशत नीचे आया. हांगकांग का हैंगसेंट 1.11 प्रतिशत नुकसान में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें