IPL 2018 : घर बैठे मोबाइल पर लें IPL का मजा, Jio, Airtel और BSNL ने की डेटा की बौछार
नयी दिल्ली : शनिवार से आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का खुमार क्रिकेट प्रेमियों से सिर चढ़कर बोलेगा. वहीं टेलिकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से एक प्लान लेकर आयी हैं. एयरटेल ने जहां सबसे पहले यूजर्स के लिए आईपीएल पैक लॉन्च किया, वहीं अब रिलायंस जियो और बीएसएनएल भी नये प्लान […]
नयी दिल्ली : शनिवार से आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का खुमार क्रिकेट प्रेमियों से सिर चढ़कर बोलेगा. वहीं टेलिकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से एक प्लान लेकर आयी हैं. एयरटेल ने जहां सबसे पहले यूजर्स के लिए आईपीएल पैक लॉन्च किया, वहीं अब रिलायंस जियो और बीएसएनएल भी नये प्लान के साथ आईपीएल के मैच दिखाने का दावा कर रहे हैं.
रिलायंस जियो का प्लान
रिलायंस जियो ने आईपीएल से पहले एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के लिए यूजर्स को 251 रुपए का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. 251 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 51 दिनों की वैधता मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को 102 जीबी का डाटा मिलेगा. कंपनी के अनुसार यूजर्स आईपीएल के सभी मैच जियो टीवी पर लाइव देख सकेंगे.
वहीं एयरटेल को आईपीएल के मौसम में टक्कर देने के लिए जियो ने अपने कस्टमर्स के आईपीएल 2018 के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने लिए प्री-5G मैसिव मीमो तकनीक के इस्तेमाल का ऐलान किया है. कंपनी प्री-5G मैसिव मीमो तकनीक के जरिए स्टेडियम को जोड़ेगी, ताकि यूजर्स को सुपर फास्ट 4G मुहैया कराया जा सके. इस तकनीक के जरिए यूजर को पांचगुना तेज लगभग 30MHz इंटरनेट स्पीड मिलेगा.
एयरटेल का प्लान
भारती एयरटेल का कहना है कि उसके टीवी एप पर आईपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. कंपनी यह प्रसारण होटस्टार के जरिए करेगी. एयरटेल का कहना है कि उसके ग्राहक एयरटेल टीवी एप के जरिए आईपीएल के मैच देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें हॉटस्टार को कोई ग्राहकी शुल्क नहीं देना होगा.
हालांकि, मैच देखने के दौरान खपत होने वाले डेटा का भुगतान करना होगा. इसके लिए एयरटेल के ग्राहकों को एयरटेल टीवी एप का नवीनतम संस्करण डाउनलोड करना होगा. इसके अनुसार एयरटेल टीवी एप की सारी सामग्री जून 2018 तक उसके पोस्टपेड व प्रीपेड ग्राहकों के लिए निशुल्क है.
एयरटेल ने आईपीएल मैचों के गंतव्यों पर प्री-5 जी प्रौद्योगिकी लगाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि इससे उसके नेटवर्क की क्षमता सात गुना तक बढ़ जायेगी और उसके ग्राहकों को उच्च गति का इंटरनेट उपलब्ध होगा. एयरटेल ने बयान में कहा कि कंपनी आईपीएल मैचों के गंतव्यों पर आधुनिक मैसिव एमआईएमओ प्री- 5 जी प्रौद्योगिकी लगायेगी. इससे मौजूदा नेटवर्क की क्षमता पांच से सात गुना बढ़ जायेगी.
बीएसएनएल का प्लान
आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता की लोकप्रियता को भुनाने की दौड़ में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल भी शामिल हो गयी है. बीएसएनएल ने आईपीएल सीजन के लिए 258 रुपये में 153 जीबी का डेटा पैक पेश किया है. इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने बयान में कहा कि बीएसएनएल आईपीएल पैक अनलिमिटेड डेटा एसटीवी-248 पेश कर रही है.
बयान में कहा गया कि इसमें प्रीपेड ग्राहकों को असीमित डेटा (3 जीबी प्रतिदिन) मिलेगा. इसकी वैधता अवधि 51 दिन की होगी. हमारे ग्राहक काफी सस्ती दरों पर आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे. इससे पहले बुधवार को रिलायंस जियो और एयरटेल ने क्रिकेट सीजन के लिए नये डेटा पैक की घोषणा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.