22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक संकट से जूझ रही बिनानी सीमेंट आज जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली : आर्थिक संकट आैर दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही बिनानी सीमेंट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जा सकती है. कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ अदालत के बाहर समस्या का समाधान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी लेने को कहा है. शुक्रवार को इस बारे में कंपनी […]

नयी दिल्ली : आर्थिक संकट आैर दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही बिनानी सीमेंट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जा सकती है. कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ अदालत के बाहर समस्या का समाधान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी लेने को कहा है. शुक्रवार को इस बारे में कंपनी और बैंकों के बीच बैठक भी हुई थी. बैंक को डर है कि बिनानी सीमेंट और अल्ट्राटेक के बीच अदालत के बाहर विवाद सुलझाने का मामला कानूनी पचड़े में फंस सकती है, इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट से इस पर मुहर चाहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः NCLT से बिनानी सीमेंट को मिली राहत, सौहार्दपूर्ण तरीके से बिक्री विवाद सुलझाने का आदेश

दरअसल, डालमिया भारत ने बिनानी सीमेंट के लिए 6350 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इसे बैंकों ने मान भी लिया था, लेकिन बाद में अल्ट्राटेक सीमेंट ने अपना ऑफर बढ़ाकर 7266 करोड़ कर दिया था. इसके बाद सारा विवाद शुरू हुआ. हालांकि, एनसीएलटी ने बिनानी-अल्ट्राटेक के विवाद को अदालत के बाहर निपटाने की इजाजत दे दी है.

गौरतलब है कि बीते तीन अप्रैल को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय प्राधिकरण (एनसीएलएटी) ने कर्ज में डूबी बिनानी सीमेंट अधिग्रहण मामले में विवाद से जुड़े सभी पक्षों से मामले का सौहार्दपूर्ण हल निकालने का निर्देश दिया था. न्यायाधीश एसजे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली अपीलीय न्यायाधिकरण की दो सदस्यीय पीठ ने मामले में कानूनी लड़ाई में फंसे संबंधित पक्षों को मसले का निपटान सौहार्दपूर्ण तरीके से करने को कहा था. एनसीएलएटी ने कहा था कि हमने पक्षों को मामले के निपटान के लिए एक सहमति पर पहुंचने तथा निपटान की मंजूरी को लेकर उपयुक्त मंच से संपर्क करने का मौका दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें