18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi भारत में ही स्मार्टफोन आैर पीसीबी बनाने के लिए स्थापित किये निर्माण संयंत्र

नयी दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की कंपनी शियाओमी ने भारत में तीन स्मार्टफोन विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के बाद अब प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी ) बनाने के केंद्र भी स्थापित कर रही है्. ये केंद्र संयंत्र आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में होंगे. किसी भी मोबाइल फोन के मूल्य में आधार हिस्सा पीसीबी […]

नयी दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की कंपनी शियाओमी ने भारत में तीन स्मार्टफोन विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के बाद अब प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी ) बनाने के केंद्र भी स्थापित कर रही है्. ये केंद्र संयंत्र आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में होंगे. किसी भी मोबाइल फोन के मूल्य में आधार हिस्सा पीसीबी का होता है. कंपनी ने इन केंद्रो में निवेश का ब्योरा नहीं दिया है, लेकिन उसका दावा है कि इससे भारत में उसकी विनिर्माण क्षमता दोगुनी हो जायेगी.

शियाओमी के उपाध्यक्ष एवं भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने यहां पत्रकारों से कहा कि पहले देश में हमारे दो विनिर्माण संयंत्र थे. अब आंध्रप्रदेश के श्री सिटी और तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हमने तीन नयी इकाइयां और खोली हैं. ये सभी फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी में हैं. उन्होंने कहा कि नोएडा में भी एक अन्य भागीदार हाइपैड के साथ थोड़ी संख्या में स्मार्टफोन बनाये जा रहे हैं. जैन ने कहा कि इससे अब कंपनी परिचालन के समय में प्रति सेकेंड में दो फोन की गति से विनिर्माण कर सकती है.

उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से करीब 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. इनमें 95 फीसदी महिलाएं हैं. कंपनी श्रीपेरंबदूर में ही फॉक्सकॉन के साथ मिलकर एक नयी पीसीबी असेंबल करने का सुविधा स्थापित कर रही है. जैन ने कहा कि उनकी कंपनी भारत में ही विनिर्माण करने को प्रतिबद्ध हैं. पीसीबी किसी भी फोन के मूल्य का 50 फीसदी होता है और तीसरी तिमाही तक भारत में बने सभी शियाओमी फोनों में यहीं असेंबल पीसीबी लगे होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें