मार्च तिमाही में घरों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली : देश के सात प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च की तिमाही में घरों की बिक्री इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़कर 49,200 इकाई रही. संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक के अनुसार नये रीयल्टी कानून रेरा के लागू होने के बाद अंतिम उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से घरों की बिक्री बढ़ी है. सात शहरों: […]
नयी दिल्ली : देश के सात प्रमुख शहरों में जनवरी-मार्च की तिमाही में घरों की बिक्री इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 12 प्रतिशत बढ़कर 49,200 इकाई रही.
संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक के अनुसार नये रीयल्टी कानून रेरा के लागू होने के बाद अंतिम उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से घरों की बिक्री बढ़ी है.
सात शहरों: दिल्ली – एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में अक्त्तूबर-दिसंबर 2017 की तिमाही में घरों की बिक्री 43,800 इकाई रही थी.
वर्ष 2018 की पहली तिमाही में नयी आपूर्ति 27 प्रतिशत बढ़ कर 33,300 इकाई पर पहुंच गयी. वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में यह 26,300 इकाई थी.
इस तरह रीयल्टी कंपनियों की बिना बिकी इकाइयां मात्र दो प्रतिशत घटकर वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में 7.27 लाख इकाई रह गयी, जो 2017 की पहली तिमाही में 7.11 लाख इकाई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.