18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल ने भारत सरकार से लिया पंगा, सीसीआइ के फैसले के खिलाफ एनसीएलएटी का दरवाजा खटखटाया

नयी दिल्ली : दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील की है. सीसीआइ ने भारतीय बाजार में ऑनलाइन सर्च में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने पर गूगल पर 136 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. फरवरी में सीसीआइ ने […]

नयी दिल्ली : दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील की है. सीसीआइ ने भारतीय बाजार में ऑनलाइन सर्च में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने पर गूगल पर 136 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. फरवरी में सीसीआइ ने ‘प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार’ के लिए गूगल पर जुर्माना लगाया था.

गूगल के प्रवक्ता ने कहा , ‘हम सीसीआइ के फैसले से असहमतहैं. इसलिए, हमने इसके खिलाफ अपील की है और फैसले पर रोक लगाने की मांग की है.’ कंपनी ने सीसीआइ के आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में याचिका दायर की है. प्रतिस्पर्धा आयोग ने वर्ष 2012 में गूगल के खिलाफ की गयी शिकायतों की विस्तृत जांच के बाद यह आदेश दिये थे. गूगल पर आरोप था कि उसने ऑनलाइन सर्च बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करते हुए सर्च में हेरफेर और पक्षपात किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें