16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में तेजी

मुंबई: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स सूचकांक मेंगुरुवारको लगातार छठवें दिन तेजी बनी रही. औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों आने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 34,000 अंक के स्तर को छुआ. सरकार फरवरी महीने का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और मार्च माह के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेगी. ब्रोकरों ने कहा कि […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स सूचकांक मेंगुरुवारको लगातार छठवें दिन तेजी बनी रही. औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों आने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 34,000 अंक के स्तर को छुआ. सरकार फरवरी महीने का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और मार्च माह के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करेगी. ब्रोकरों ने कहा कि वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले सतर्कता का रुख अपनाने और अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने की संभावना है.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 62.38 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,002.82 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 3.55 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 10,420.70 अंक पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.07 प्रतिशत चढ़ा, जबकि शुरुआती कारोबार में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.45 प्रतिशत गिरा. जापान का निक्केई सूचकांक भी 0.03 प्रतिशत गिरा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें