Airtel-Telenor विलय की बड़ी बाधा दूर, TDSAT ने दिया यह आदेश

नयी दिल्ली : दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि वह एयरटेल – टेलीनॉर के प्रस्तावित विलय को बिना बैंक गारंटी के ही मंजूरी दे. भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. दूरसंचार विभाग ने तीन अप्रैल को भारती एयरटेल से कहा था कि वह टेलीनॉर इंडिया के विलय की मंजूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 9:16 PM

नयी दिल्ली : दूरसंचार न्यायाधिकरण टीडीसैट ने दूरसंचार विभाग से कहा है कि वह एयरटेल – टेलीनॉर के प्रस्तावित विलय को बिना बैंक गारंटी के ही मंजूरी दे. भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

दूरसंचार विभाग ने तीन अप्रैल को भारती एयरटेल से कहा था कि वह टेलीनॉर इंडिया के विलय की मंजूरी से पहले लगभग 1700 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दे.

प्रवक्ता ने कहा, बैंक गारंटी के संबंध में एयरटेल की याचिका पर टीडीसैट ने कल दूरसंचार विभाग को निर्देश दिया कि बिना बैंक गारंटी के ही इस विलय पर विचार किया जाये.

हमें उम्मीद है कि दूरसंचार विभाग से अंतिम मंजूरी जल्द मिल जायेगी. इस प्रस्तावित विलय सौदे को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version