13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे संकेत : थोक महंगाई दर 5 माह के निचले स्‍तर पर, औद्योगिक उत्पादन 7.1 बढ़ा

नयी दिल्ली : आर्थिक गतिविधियों के मोर्चे पर सुधार का संकेत देते हुए औद्योगिक उत्पादन फरवरी महीने में 7.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि थोक मुद्रास्फीति मार्च महीने में 4.28 प्रतिशत पर पांच माह के निचले स्तर पर आ गयी. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इसके अनुसार औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि मुख्य रूप से […]

नयी दिल्ली : आर्थिक गतिविधियों के मोर्चे पर सुधार का संकेत देते हुए औद्योगिक उत्पादन फरवरी महीने में 7.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि थोक मुद्रास्फीति मार्च महीने में 4.28 प्रतिशत पर पांच माह के निचले स्तर पर आ गयी. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इसके अनुसार औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के चलते आयी. पूंजीगत व टिकाउ उपभोक्ता सामान के अच्छे उठाव से इसे बल मिला.

सब्जियों सहित अन्य खाद्य कीमतों में नरमी के चलते उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च में नरम रही. ये दोनों आंकड़े केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जारी किये. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में पिछले साल फरवरी में 1.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी थी. संशोधित आंकड़ों के अनुसार आईआईपी वृद्धि नवंबर में 8.54 प्रतिशत, दिसंबर में 7.1 प्रतिशत व जनवरी में 7.4 प्रतिशत रही.

अप्रैल-फरवरी की अवधि में हालांकि, आईआईपी की वृद्धि दर धीमी पड़कर 4.3 प्रतिशत रही जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4.7 प्रतिशत रही थी. इन आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए वाणिज्य एव उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ‘विनिर्माण क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन सूचकांक फरवरी 2018 में 130.1 रहा जो कि फरवरी 2017 की तुलना में 8.7 प्रतिशत ऊंचा है.

23 में से 15 उद्योग समूहों ने सकारात्मक वृद्धि दिखायी. आर्थिक संकेतक भारतीय विकास गाथा को परिलक्षित किये हुये हैं.’ इस सूचकांक में 77 प्रतिशत से अधिक हिस्सा विनिर्माण क्षेत्र का है. विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर फरवरी में 8.7 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले 0.7 प्रतिशत रही थी. इसी तरह पूंजीगत सामान का उत्पादन आलोच्य महीने में 20 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसकी वृद्धि दर में 2.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी.

टिकाउ उपभोक्ता सामान खंड फरवरी 2018 में 7.9 प्रतिशत बढ़ा जबकि फरवरी 2017 में यह वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रही थी. इस दौरान बिजली उत्पादन 4.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि खनन उत्पादन में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आयी. उद्योगों के हिसाब से विनिर्माण क्षेत्र में 23 उद्योग समूहों में से 15 में फरवरी 2018 में सकारात्मक वृद्धि रही. शेयर बाजार के मोर्चे पर भी आज निवेशकों के लिये अच्छी खबर रही.

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 160 अंक चढ़कर 34,000 अंक से ऊपर निकल गया. एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 10,500 अंक से ऊपर बंद हुआ. सीएसओ के आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति मार्च महीने में पांच महीने के निचले स्तर 4.28 प्रतिशत रह गयी. मु्द्रास्फीति फरवरी महीने में 4.44 प्रतिशत पर थी. रिजर्व बैंक ब्याज दरें तय करते समय खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर ही गौर करता है.

हालांकि, एक साल पहले मार्च महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 3.89 प्रतिशत पर थी. इससे पहले अक्तूबर, 2017 में यह 3.58 प्रतिशत के निचले स्तर पर आयी थी. आंकड़ों के अनुसार मार्च महीने में सब्जियों की मुद्रास्फीति घटकर 11.7 प्रतिशत पर आ गयी, जो इससे पिछले महीने 17.57 पर थी. समीक्षाधीन महीने में प्रोटीन वाले उत्पादों मसलन अंडा, दूध आदि की मुद्रास्फीति पिछले महीने की तुलना में कम रही.

हालांकि, माह के दौरान फल महंगे हुए. कुल मिलाकर मार्च में खाद्य वस्तुओं की महंगाई 2.81 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने 3.26 प्रतिशत पर थी. सीएसओ के आंकड़ों के अनुसार ईंधन और लाइट खंड की मुद्रास्फीति मासिक आधार पर मार्च में घटकर 5.73 प्रतिशत पर आ गयी. रिजर्व बैंक ने इसी महीने मुद्रास्फीति चिंताओं का हवाला देते हुए द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों को पूर्वस्तर पर ही कायम रखा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें