12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, मूल्य वृद्धि रोकने के लिये सरकार ने नहीं दिया निर्देश

नयी दिल्ली : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलियम कंपनियों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि रोकने का कोई निर्देश नहीं दिया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी जारी रहने के बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू बाजार में एक दिन […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर पेट्रोलियम कंपनियों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि रोकने का कोई निर्देश नहीं दिया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी जारी रहने के बावजूद पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू बाजार में एक दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं करने के बाद आज इनके दाम घटा दिये.

पेट्रोल की कीमतों में चार पैसे प्रति लीटर तथा डीजल में तीन पैसे प्रति लीटर की कटौती की गयी. कंपनियों के इस कदम को कर्नाटक चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले साल दिसंबर में गुजरात चुनाव के समय भी तेल कंपनियों ने आश्चर्यजनक तरीके से पहले पखवाड़े में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1-3 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. चुनाव 14 दिसंबर को समाप्त होते ही कंपनियों ने तत्काल दाम बढ़ाना शुरू कर दिया था.

इससे कयास उठने लगे हैं कि सरकार ने चुनाव के मद्देनजर कंपनियों को दाम नहीं बढ़ाने के लिए कहा. प्रधान ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘ऐसा कोई भी निर्देश नहीं दिया गया है.’ उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतिस्पर्धा लाने के लिए तेल की कीमतों को नियंत्रणमुक्त कर दिया है और इस कदम से वापस नहीं लौटा जा सकता है.’

प्रधान ने कहा, ‘यह सरकार की सोची-समझी रणनीति है कि तेल कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के आधार पर दाम निर्धारित करें. यदि दीर्घकाल में प्रतिस्पर्धी नहीं लाया गया तो फिर कोई हल नहीं बचेगा. सरकार ने तेल कंपनियों को आजादी दे दी है.’ मंत्री ने कहा, तेल कंपनियों के प्रमुखों ने भी कल कहा था कि सरकार से ऐसा कोई निर्देश नहीं मिला है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें