Huawei P-20 Pro स्‍मार्टफोन को मिली श्रेष्ठ कैमराफोन की रैंकिंग

नयी दिल्ली : डीएक्सओ मार्क रैंकिंग्स में हुवाई के स्मार्टफोन पी-20 प्रो को श्रेष्ठ कैमराफोन आंका गया है. हुवाई पी-20 प्रो को इस रैंकिंग में 109 अंक मिले हैं और वह फोटो व वीडियो दोनों ही रैंकिंग में अव्वल रहा है. डीएक्सओमार्क कैमरों व फोन कैमरों की गुणवत्ता के हिसाब से रैंकिंग देती है. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 11:04 PM

नयी दिल्ली : डीएक्सओ मार्क रैंकिंग्स में हुवाई के स्मार्टफोन पी-20 प्रो को श्रेष्ठ कैमराफोन आंका गया है. हुवाई पी-20 प्रो को इस रैंकिंग में 109 अंक मिले हैं और वह फोटो व वीडियो दोनों ही रैंकिंग में अव्वल रहा है. डीएक्सओमार्क कैमरों व फोन कैमरों की गुणवत्ता के हिसाब से रैंकिंग देती है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि पी-20 प्रो में 40 एमपी आरजीबी सेंसर व 8 एमपी टेलीफोटो सेंसर है. डीएक्सओमार्क की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार श्रेष्ठ कैमराफोन रैंकिंग में पांच श्रेष्ठ कैमराफोन में हुवाई के पी-20 को दूसरा, सैमसंग गैलेक्सी एस 9 प्लस को तीसरा, गूगल पिक्सल 2 को चौथा व एपल आईफोन 10 को पांच स्थान दिया गया है.

आपको बता दें कि हुवाई पी-20 प्रो स्‍मार्टफोन अभी भारतीय बाजारों में लांच नहीं हुआ है. कंपनी 30 अप्रैल 2018 में इस स्‍मार्टफोन को भारत में लांच करेगी. इसकी अनुमानित कीमत 75,990 रुपये बतायी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version