22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबी शर्मा बैंक बोर्ड ब्यूरो के चीफ बनाये गये, विनोद राय के काम को आगे बढ़ायेंगे

नयी दिल्ली: वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि पुनर्गठित बैंक्स बोर्ड ब्यूरो ( बीबीबी) अपने पूर्ववर्ती विनोद राय द्वारा दी गयी मानव संसाधन संबंधी कुछ सिफारिशों को आगे बढ़ाएगा. सरकार ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव बीपी शर्मा को इस सलाहकार बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल […]

नयी दिल्ली: वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि पुनर्गठित बैंक्स बोर्ड ब्यूरो ( बीबीबी) अपने पूर्ववर्ती विनोद राय द्वारा दी गयी मानव संसाधन संबंधी कुछ सिफारिशों को आगे बढ़ाएगा. सरकार ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव बीपी शर्मा को इस सलाहकार बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल दो साल का रहेगा. वे इस पद पर राय की जगह लेंगे जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए.

कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘ मैंने ( बोर्ड के पुनर्गठन संबंधी ) अपने संवाद में भी कहा था कि राय की अगुवाई वाले पूर्ववर्ती बोर्ड की सभी सिफारिशों को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने बहुत अच्छी नींव रखी है. ‘ उन्होंने कहा , ‘ प्रशिक्षण व मानव संसाधन सहित विभिन्न विषयों पर सिफारिशें बीबीबी के समक्ष रखी जाएंगी और उन्हें आगे बढाया जाएगा.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें