टाइटन पांच साल में 50 हजार करोड़ रुपये ग्राहक मूल्य की कंपनी बनेगी

नयी दिल्ली : देश में घड़ी, चश्मे और आभूषण के जरिये आपके व्यक्तित्व को निखारने या फिर चमकाने में मदद करने वाली प्रमुख कंपनी टाइटन आगामी पांच साल में करीब 50,000 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मुख्य रूप से घड़ी बनाने वाली यह कंपनी 2022-23 तक अपनी सकल आय को 50,000 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 2:26 PM

नयी दिल्ली : देश में घड़ी, चश्मे और आभूषण के जरिये आपके व्यक्तित्व को निखारने या फिर चमकाने में मदद करने वाली प्रमुख कंपनी टाइटन आगामी पांच साल में करीब 50,000 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मुख्य रूप से घड़ी बनाने वाली यह कंपनी 2022-23 तक अपनी सकल आय को 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी को उम्मीद है कि उसका आभूषण कारोबार उसकी बिक्री को बेहतर बनाए रखने में मदद करना जारी रखेगा.

इसे भी पढ़ेंः टाइटन ने जैकलिन को बनाया ब्रांड एंबेसडर

शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कंपनी ने बताया कि टाइटन अब अपने सभी कारोबारों के ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है. इससे उसे 2022-23 तक 50,000 करोड़ रुपये सार्वभौमिक ग्राहक मूल्य (यूसीपी ) आय के लक्ष्य को छूने की उम्मीद है.

कंपनी ने कहा कि उसके आभूषण कारोबार का कंपनी की आय में सबसे अधिक भागीदार होना जारी रहेगा. यूसीपी से कंपनी का आशय बेचे जाने वाले उत्पादों के अधिकतम खुदरा मूल्य से है. साल 2016-17 में कंपनी का शुद्ध लाभ 761.86 करोड़ रुपये रहा और उसकी शुद्ध बिक्री 12,717 करोड़ रुपये थी. इसमें कंपनी के आभूषण कारोबार की शुद्ध बिक्री 10,237 करोड़ रुपये रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version