23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाधन के खिलाफ पीएम मोदी की कार्रवार्इ में यह अधिकारी लगा रहा था पलीता, अब चढ़ा सीबीआर्इ के हत्थे

नयी दिल्ली : सरकार की आेर से बीते करीब चार सालों से कालाधन के खिलाफ की जा रही सघन कार्रवार्इ में आयकर विभाग के ही एक आयुक्त ने पलीता लगाने का काम किया है. इस अधिकारी ने एक मुखौटा कंपनी से करीब 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. गुवाहाटी में तैनात आयकर विभाग के […]

नयी दिल्ली : सरकार की आेर से बीते करीब चार सालों से कालाधन के खिलाफ की जा रही सघन कार्रवार्इ में आयकर विभाग के ही एक आयुक्त ने पलीता लगाने का काम किया है. इस अधिकारी ने एक मुखौटा कंपनी से करीब 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. गुवाहाटी में तैनात आयकर विभाग के इस आयुक्त को सीबीआई ने एक मुखौटा कंपनी के मामले में एक कारोबारी से 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंः रांची के प्रमुख आयकर आयुक्त तापस दत्त गिरफ्तार, घर में मिले 3.50 करोड़ रुपये और पांच किलो जेवर

केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी श्वेताभ सुमन ने मुखौटा कंपनी के एक मामले में एक कारोबारी के आयकर आकलन में उसके पक्ष में आदेश देने के लिए कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी. एक बिचौलिए से रिश्वत की राशि बरामद की गयी. वहीं, गुवाहाटी , जोरहाट , शिलांग , नोएडा और दिल्ली में इस अधिकारी से जुड़े परिसरों की तलाशी ली गयी.

सीबीआई ने इस संबंध में गुवाहाटी के आयकर विभाग (लेखा-परीक्षा ) के अधिकारी प्रताप दास को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, रिश्वत की राशि को पहुंचाने वाले प्रांजोल सरमाह और वकील तथा आयकर कंसल्टेंट रमेश गोयनका को भी गिरफ्तार किया है.

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि यह आरोप लगाया गया है कि साल 2017-18 के दौरान गुवाहाटी के आयकर आयुक्त (लेखा-परीक्षा ), सुमन… ने आयकर अधिकारी (लेखा-परीक्षा ) और अन्य दो आरोपियों के साथ मिलकर मुखौटा कंपनी के निदेशक को लाभ पहुंचाने के लिए साजिश रची.

प्रवक्ता ने बताया कि सुमन ने अवैध तरीके से खुद और आरोपी दास के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने की कोशिश की. दयाल ने बताया कि करीब 40 लाख रुपये की राशि जो कथित तौर पर आरोपी आयकर अधिकारी हासिल करने वाले थे , वह भी एक आरोपी और बिचौलिये से बरामद कर ली गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें