बैंक ऋण घोटाला में ईडी ने की कार्रवाई, 375 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी के एक मामले में जारी जांच के सिलसिले में गुजरात की एक कंपनी की 375 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली है. मेसर्स नाकोडा लिमिटेड के खिलाफ 2,100 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक गारंटी पत्रों का इस्तेमाल कर घोटाला करने का आरोप […]
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी के एक मामले में जारी जांच के सिलसिले में गुजरात की एक कंपनी की 375 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली है. मेसर्स नाकोडा लिमिटेड के खिलाफ 2,100 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक गारंटी पत्रों का इस्तेमाल कर घोटाला करने का आरोप है.
एजेंसी ने कहा कि उसने कंपनी के सूरत स्थित संयंत्र एवं मशीनरी को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत जब्त किया है. उसने कहा कि सीबीआइ की प्राथमिकी के आधार पर कंपनी, कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बाबूलाल गुमनमल जैन और उसके पुत्र एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक देवेंद्र बाबूलाल जैन के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था. ईडी ने कहा कि उसके द्वारा जब्त संपत्तियां 375.71 करोड़ रुपये की हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.