नयी दिल्ली : क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज कॉइनसिक्यॉर से बिटकॉइन की अबतक सबसे बड़ी लूट की गयी है. कंपनी ने इस चोरी का पता लगाने वाले और सारे पासे वापस लाने वाले को 2 करोड़ रूपये ईनाम देने का ऐलान किया है. 8 अप्रैल को भारत के क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज कॉइनसिक्यॉर से 440 बिटकॉइन्स की चोरी हुई. इसकी कीमत लगभग 20 करोड़ रूपये है.
इसका इस्तेमाल लगभग दो लाख से ज्यादा लोग करते हैं. जिनके बिटकॉइन पर सेंधमारी हुई है उनमें लगभग 11 हजार ग्राहक प्रभावित हुए हैं. इस पूरे मामले पर बयान जारी कर कंपनी ने ग्राहको से कहा है कि हम आपके नुकसान की भरपाई करेंगे. कंपनी ने पैसा लौटाने के लिए 15 दिन का वक्त मांगा है. इस पूरे मामले की शिकायत थाने में कर दी गयी है.
कंपनी ने शिकायत में बताया इस चोरी के बारे में सोमवार को उस वक्त पता चला जब सभी वॉलिट्स को चेक किया जा रहा था. पता चला कि जिन बिटकॉइन्स को ऑफलाइन स्टोर करके रखा गया था. पासवर्ड लीक कर लिये गये थे. हैक करने वाले ने कोई सुराग नहीं छोड़ा. वॉलिट्स के सभी डेटा लॉग्स को उड़ा दिये गये. अब कंपनी की वेबसाइट बंद है. कंपनी ने आशंका जतायी कि हैकिंग के पीछे कंपनी के अंदर किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.