नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआइ ने यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुण कौल और अन्य के खिलाफ बैंक से 621 करोड़ रुपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. अरुण कौल के इस कृत्य के कारण बैंक को 737 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सीबीआइ ने शनिवार को दिल्ली और मुंबई में 10 जगहों पर छापे भी मारे थे. सीबीआइ ने इरा इंजीनियरिंग इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड, कंपन के सीएमडी, दो चार्टेड एकाउंटेंट और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.