नौकरी बचाने के लिए एयर इंडिया के कर्मचारियों ने शुरू किया अभियान
मुंबई : एयर इंडिया (एआइ) के कर्मचारियों ने विनिवेश का विरोध शुरू कर दिया है. विनिवेश के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया को हथियार बनाया है. विनिवेश से नौकरी जाने के संभावित खतरों को भांपते हुएएयरइंडिया के 11 कर्मचारी संगठन ट्विटर, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सरकार की हिस्सेदारी बेचने […]
मुंबई : एयर इंडिया (एआइ) के कर्मचारियों ने विनिवेश का विरोध शुरू कर दिया है. विनिवेश के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया को हथियार बनाया है. विनिवेश से नौकरी जाने के संभावित खतरों को भांपते हुएएयरइंडिया के 11 कर्मचारी संगठन ट्विटर, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सरकार की हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. ये कर्मचारी संगठन 10,000 से अधिक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इसे भी पढ़ें : एयर इंडिया की हिस्सेदारी बिक्री पर जल्द फैसला करेगी सरकार, कंसलटेंट की होगी नियुक्ति
विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर ‘सेव एयर इंडिया’ नारे के साथ संदेश और तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. यही नहीं, विनिवेश के खिलाफ आवाज उठाने के लिए व्हाट्सऐप्प संदेशों के जरिये भी लोगों से आग्रह किया जा रहा है. एयर इंडिया को फिर से खड़ा करने के लिए सरकार ने इसकी 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया है और प्रबंधन अधिकार निजी कंपनियों को सौंपने का फैसला किया है. इसके बाद से एयर इंडिया प्रबंधन और कर्मचारी संगठन कर्मचारियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
इसे भी पढ़ें : घाटे में चल रही एयर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू, 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
एयर इंडिया के 11 कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मंच ने हिस्सेदारी बिक्री प्रस्ताव को लेकर अपनी चिंता को बड़े पैमाने पर जनता, नीति निर्माताओं और चुने गये प्रतिनिधियों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. मंच के एक सदस्य ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के परंपरागत तरीकों के अलावा अधिक से अधिक कर्मचारियों तक पहुंचने और उनका समर्थन हासिल करने के लिए ट्विटर, यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग करना शुरू कर दिया गया है. कर्मचारियों को ब्लॉग लिखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.