22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोडाफोन और आइडिया के साथ आने से 5000 लोगों की नौकरी खतरे में

नयी दिल्लीः वोडाफोन और आइडिया के साथ आने से लगभग 5000 लोगों की नौकरी जा सकती है. एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार अपने 21 हजार कर्मचारियों में से एक चौथाई कर्मचारियों को हटाने की चर्चा है. दोनों कंपनी साथ आयेंगी ऐसे में उनके कर्मचारी भी साथ काम करेंगे. दोनों कंपनियों में मिलकर फैसला […]

नयी दिल्लीः वोडाफोन और आइडिया के साथ आने से लगभग 5000 लोगों की नौकरी जा सकती है. एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार अपने 21 हजार कर्मचारियों में से एक चौथाई कर्मचारियों को हटाने की चर्चा है. दोनों कंपनी साथ आयेंगी ऐसे में उनके कर्मचारी भी साथ काम करेंगे. दोनों कंपनियों में मिलकर फैसला लिया है कि अब उन्हें इतने कर्मचारियों की जरूरत नहीं है.

दोनों कंपनियां घाटे में चल रही है. दोनोें पर लगबग एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बताया जा रहा है. दोनों कंपनियों के विलय के बाद खर्च को कम करने के लिए कर्मचारियों की छटनी का फैसला लिया गया है. कंपनी नहीं चाहती की इस विलय के साथ हो रही शुरूआत घाटे के साथ हो. मर्जर को टेलिकॉम डिपार्टमेंट को छोड़कर दूसरे रेग्युलेटर्स से मंजूरी मिल गई है. मई तक दोनों के विलय की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

छटनी करते वक्त उन कर्मचारियों की नौकरी बच सकती है जिन्होंने पूरी मेहनत के साथ काम किया है. जिनका प्रदर्शन खराब होगा उनकी नौकरी जा सकती है. एक ही प्रोफाइल पर काम कर रहे लोगों पर भी नौकरी जाने का खतरा बराबर है. एक ही पद पर काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है . संभव है कि इसी आधार पर ज्यादा छटनी हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें