सीरिया पर अमेरिकी हमले का क्या हुआ बाजारों पर असर
मुंबई : अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया पर हुए मिसाइल हमले से उत्पन्न वैश्विक भू-राजनैतिक तनाव तथा एशियाई बाजारों के नरम संकेतों के कारणसोमवारको शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर 34 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में […]
मुंबई : अमेरिका के नेतृत्व में सीरिया पर हुए मिसाइल हमले से उत्पन्न वैश्विक भू-राजनैतिक तनाव तथा एशियाई बाजारों के नरम संकेतों के कारणसोमवारको शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर 34 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 293.31 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 33,899.34 अंक पर रहा. इसके पहले लगातार सात कारोबारी सत्रों में यह 1,173.88 अंक मजबूत हुआ था.
इसे भी पढ़ें : अब भी भारतीय शेयर बाजार में आपने निवेश नहीं किया तो पछताने की यह है बड़ी वजह
बीएसई के समूहों में आइटी, टेक, तेल एवं गैस, पीएसयू, पावर, इंफ्रा और बैंकिंग के शेयरों में 1.45 प्रतिशत तक की गिरावट रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 84.25 अंक यानी 0.80 प्रतिशत गिरकर 10,396.35 अंक पर रहा. आइटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में 3.86 प्रतिशत की गिरावट रही और ये 1,123.90 रुपये प्रति शेयर पर आ गये. सेंसेक्स की गिरावट में इंफोसिस का सर्वाधिक योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर, इन शेयरों की कीमतों में आयी तेजी
नुकसान में रहने वाली अन्य बड़ी कंपनियों में टाटा मोटर्स, विप्रो, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, आइसीआइसीआइ बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट और टाटा स्टील शामिल रहीं. इनके शेयर 1.54 प्रतिशत तक गिर गये. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हैंग सेंग 1.44 प्रतिशत की गिरावट में रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 1.05 प्रतिशत नरम रहा. हालांकि, जापान का निक्की 0.26 प्रतिशत की बढ़त में रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार के कारोबार में 0.50 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.