ATMs में नकदी संकट पर रिजर्व बैंक की सफाई, देश में कैश की नहीं है कमी
नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) और बैंकों में नकदी के संकट पर मचे बवाल के बाद रिजर्व बैंक ने मंगलवार को अपनी सफाई दी है. उसने बयान जारी करते हुए यह साफ किया है कि देश में नकदी की कोई कमी नहीं है और आरबीआई के करंसी चेस्ट्स […]
नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) और बैंकों में नकदी के संकट पर मचे बवाल के बाद रिजर्व बैंक ने मंगलवार को अपनी सफाई दी है. उसने बयान जारी करते हुए यह साफ किया है कि देश में नकदी की कोई कमी नहीं है और आरबीआई के करंसी चेस्ट्स में पर्याप्त नकदी मौजूद है. इससे पहले सरकार ने भी नकदी संकट पर कहा था कि एकाएक नकदी की मांग बढ़ने से कैश की कमी हुई है, लेकिन उसे कोई परेशानी नहीं होगी. आरबीआई ने बताया कि नोटों को छापने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : देश में नकदी की किल्लत, सरकार बोली – घबराइए मत, कर रहे हैं कई उपाय
नकदी की कमी को नोटबंदी 2.0 जैसा रिपोर्ट होने की खबरों पर मंगलवार शाम आरबीआई ने कहा कि मीडिया में यह रिपोर्ट किया जा रहा है कि देश के कुछ हिस्सों में करेंसी की कमी है. यह शुरुआत से साफ किया गया है कि आरबीआई के वॉल्ट्स और करंसी चेस्ट्स में पर्याप्त कैश है. फिर भी नोट छापने की चारों प्रेस में प्रिंटिंग का काम तेज कर दिया गया है.
रिजर्व बैंक ने कहा कि कुछ हिस्सों में एटीएम में नकदी पहुंचाने में कुछ समय लग सकता है. साथ ही कई मशीनों में नये नोटों के लिए रीकैलिब्रेशन की प्रक्रिया अभी भी जारी है. उसने कहा इन दोनों ही पहलुओं पर उसकी नजर बनी हुई है. फिर भी सावधानी बरतते हुए आरबीआई ऐसे इलाकों में नकदी की आपूर्ति तेज करेगा, जहां एकाएक उसकी निकासी में तेजी आयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.