12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Internet 4जी स्पीड के मामले में एयरटेल ने रिलायंस जियो को पछाड़ा

नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में इंटरनेट स्पीड को लेकर जारी जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंचती जा रही है. इंटरनेट की स्पीड मामले में सही मायने में असली मुकाबला दूरसंचार क्षेत्र की दो कंपनियों रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 4जी […]

नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में इंटरनेट स्पीड को लेकर जारी जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंचती जा रही है. इंटरनेट की स्पीड मामले में सही मायने में असली मुकाबला दूरसंचार क्षेत्र की दो कंपनियों रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 4जी इंटरनेट स्पीड के मामले में एयरटेल ने दूरसंचार क्षेत्र की सभी कंपनियों को पछाड़ दिया है. हालांकि, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नेटवर्क के मामले में जियो अब भी नंबर वन बरकरार है. हालांकि, दोनों कंपनियां स्पीड के मामले में बढ़ चढ़कर दावे करती रही हैं.

इसे भी पढ़ें : 4 जी स्पीड में कौन है ज्यादा तेज एयटेल या जियो हुआ खुलासा !

इंटरनेट स्पीड और कवरेज की मैपिंग करने वाली कंपनी ओपन सिग्नल ने स्पीड के मामले में एयरटेल को बेहतर बताया है. चौंकने वाली बात यह भी है कि जियो इस मामले में सबसे पीछे है. स्पीड के मामले आइडिया, वोडाफोन जैसी कंपनियां जियो से आगे हैं. हालांकि, रिपोर्ट पेश करने वाली कंपनी का यह भी कहना है कि 4जी स्पीड के मामले में देश की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है.

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, 3जी और 4जी स्पीड के मामले में एयरटेल सबसे आगे है. एयरटेल ने अपनी प्रतिद्वंदी रिलायंस जियो को स्पीड के मामले में पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल की एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 6एमबीपीएस रही है, जबकि जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 5.13एमबीपीएस रही.

कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, 4जी स्पीड के मामले में भी एयरटेल अव्वल रही और दूसरे नंबर पर आइडिया रही. एयरटेल की 4जी स्पीड 9.13एमबीपीएस, जबकि आइडिया की स्पीड 7.27 एमबीपीएस रही. वोडाफोन 6.98 एमबीपीएस स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर रहा. जबकि जियो 5.13 एमबीपीएस के साथ चौथे नंबर पर है.

कुल मिलाकर 4जी स्पीड के मामले में जियो एयरटेल से काफी पीछे है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 4जी स्पीड में आइडिया पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे ऊपर रहा, जबकि वोडाफोन गुजरात और तमिलनाडु में सबसे आगे रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें