डिजिटाइजेशन के युग में आैर भी बड़े आयाम हासिल करने को तैयार टीसीएस
नयी दिल्ली : शेयर बाजारों में करीब 100 अरब डाॅलर का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) हासिल करने वाली टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) को डिजिटाइजेशन के इस युग में अभी आैर भी नये आयाम बनाने आैर दुनिया भर में पसरे अवसरों से लाभ उठाने की उम्मीद है. सोमवार को टाटा समूह की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा […]
नयी दिल्ली : शेयर बाजारों में करीब 100 अरब डाॅलर का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) हासिल करने वाली टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) को डिजिटाइजेशन के इस युग में अभी आैर भी नये आयाम बनाने आैर दुनिया भर में पसरे अवसरों से लाभ उठाने की उम्मीद है. सोमवार को टाटा समूह की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) ने सोमवार को 100 अरब डाॅलर के बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा पार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः भारत-जापान के रक्षा बजट के बराबर जा पहुंचा टीसीएस का मार्केट कैप
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि 100 अरब डाॅलर के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली टीसीएस पहली भारतीय आईटी कंपनी बन गयी है. उन्होंने कहा कि कंपनी वैश्विक डिजिटल अवसरों का दोहन करने को तैयार है. रिकाॅर्ड त्रैमासिक मुनाफे व कमजोर रुपये के बीच टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सोमवार को एक बार बढ़कर 100 अरब डाॅलर (6,80,912.10 करोड़ रुपये से अधिक ) से हो गया है, जबकि कंपनी के शेयर ने 4.6 फीसदी की उछाल भरते हुए 3,557.9 रुपये प्रति शेयर की रिकाॅर्ड ऊंचाई को छुआ. हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर यह नीचे आ गया.
कंपनी का शेयर बीएसई में 8.8 रुपये के लाभ के साथ 3,415.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इस तरह से कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये (लगभग 98.3 अरब डाॅलर ) हो गया है. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र अन्य कंपनी है, जिसने 100 अरब डाॅलर बाजार पूंजीकरण के स्तर को लांघा है. कंपनी ने यह उपलब्धि 2007 में हासिल की. चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा है कि टीसीएस के लिए डिजिटल युग एक बड़ा अवसर साबित होने जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.