फर्जी विज्ञापन मामले में फेसबुक पर ब्रिटेन के हार्इकोर्ट में केस दर्ज

लंदन : कैंब्रिज एनालिटिका के साथ फेसबुक पर फर्जी खबर आैर सूचनाएं प्रसारित करने का मामला सामने आने के बाद इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. फर्जी खबरों आैर सूचनाएं प्रसारित करने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि अब फेसबुक पर ब्रिटेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 10:53 PM

लंदन : कैंब्रिज एनालिटिका के साथ फेसबुक पर फर्जी खबर आैर सूचनाएं प्रसारित करने का मामला सामने आने के बाद इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. फर्जी खबरों आैर सूचनाएं प्रसारित करने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि अब फेसबुक पर ब्रिटेन में फर्जी विज्ञापन के मामले में केस दर्ज किया गया. एक निजी वित्तीय विशेषज्ञ ने ब्रिटेन की हाई कोर्ट में फेसबुक के खिलाफ एक मामला दायर करके दावा किया है कि सोशल मीडिया कंपनी उसके नाम से घोटाले के विज्ञापन प्रकाशित करने की अनुमति दे रही है.

इसे भी पढ़ेंः डाटा विवाद : फेसबुक प्रमुख जुकरबर्ग को ब्रिटेन की संसदीय समिति ने किया तलब

मनी सेविंग एक्सपर्ट’ वेबसाइट की स्थापना करने वाले मार्टिन लेविस ने कहा कि पिछले साल उनका नाम 50 से अधिक विज्ञापनों में नजर आया. इनमें से कई विज्ञापन लोगों से ठगी करने वाले घोटाले से जुड़े हैं. लेविस ने कहा कि यह मेरी प्रतिष्ठा को प्रभावित कर रहा है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह असल में उन लोगों को प्रभावित कर रहा है, जो अच्छी भावना से धन सौंप रहे हैं, जबकि घोटाला करने वाले रकम की ठगी कर रहे हैं.

उधर, इस मामले में फेसबुक का कहना है कि वह गुमराह करने वाले या झूठे विज्ञापनों की अनुमति नहीं देता. उसने कहा कि कंपनी को इस तरह के जिन विज्ञापनों की जानकारी दी जायेगी, उन्हें हटा दिया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version