मुंबई: शुरुआती कारोबार में आज शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया. सेंसेक्स में 147 अंक की बढ़त देखी गई जबकि निफ्टी 10,600 अंक तक पहुंच गया. ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों के स्थिर रुख के बीच घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में सकारात्मक धारणा देखी गई। इसके अलावा ब्लूचिप कंपनियों के बेहतर परिणाम से भी बाजार को समर्थन मिला है.
तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.25 अंक यानी 0.42% सुधरकर 34,598.02 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 35.19 अंक का सुधार देखा गया था. इसी प्रकार निफ्टी 23.90 अंक यानी 0.22% सुधरकर 10,608.60 अंक पर खुला है.
यह भी पढ़ें-
Budget 2018 : 4 बजट के दौरान ऐसा रहा बाजार का रियैक्शन, ऐसा हुआ तो शेयर बाजार में आयेगी तेजी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.