विज्ञापन में वृद्धि से बढ़ा गूगल की मातृ कंपनी एल्फाबेट का मुनाफा
सान फ्रांसिस्को : गूगल की मातृ कंपनी एल्फाबेट के तिमाही मुनाफे में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. इसकी अहम वजह डिजिटल विज्ञापन श्रेणी में तेजी आना है. गूगल के अलावा इस श्रेणी में फेसबुक का भी दबदबा है. चालू साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में एल्फाबेट का मुनाफा 70% से अधिक बढ़कर 9.4 अरब […]
सान फ्रांसिस्को : गूगल की मातृ कंपनी एल्फाबेट के तिमाही मुनाफे में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. इसकी अहम वजह डिजिटल विज्ञापन श्रेणी में तेजी आना है.
गूगल के अलावा इस श्रेणी में फेसबुक का भी दबदबा है. चालू साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में एल्फाबेट का मुनाफा 70% से अधिक बढ़कर 9.4 अरब डॉलर रहा है.
इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 31.1 अरब डॉलर रही है जो पिछले साल के मुकाबले 26% अधिक है. कंपनी ने अपनी तिमाही रपट में यह जानकारी दी है. यह उसके सभी अनुमानों से अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.