इस साल 20 फीसदी तक बढ़ सकती है तेल, गैस आैर कोयला की कीमत, भारत की बढ़ेगी चुनौती

वॉशिंगटन : कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और कोयला जैसे ईंधन की कीमतें इस साल 20 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है तथा इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है. विश्वबैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही. बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत जैसे देशों पर इन जिंसों की कीमतें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 6:18 PM

वॉशिंगटन : कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और कोयला जैसे ईंधन की कीमतें इस साल 20 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है तथा इसका भारत की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है. विश्वबैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही. बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत जैसे देशों पर इन जिंसों की कीमतें बढ़ने का विपरीत प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि ये इन वस्तुओं के भारी आयात पर निर्भर हैं. विश्व बैंक ने मंगलवार को अप्रैल कमोडिटी बाजार परिदृश्य जारी किया.

इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, अभी और बढ़ेंगे दाम…!

ईंधन की कीमतों में वृद्धि का उसका ताजा अनुमान अक्टूबर में जारी पिछले अनुमानों से 16 फीसदी ऊंचा है. बैंक ने कहा कि उपभोक्ताओं की मजबूत मांग और तेल उत्पादकों द्वारा उत्पादन में कटौती से 2018 में कच्चे तेल की कीमतें औसतन 65 डॉलर प्रति रहने का अनुमान है, जो 2017 के 53 डॉलर प्रति बैरल से अधिक है. धातु की कीमतें इस साल नौ फीसदी अधिक रहने की उम्मीद जतायी गयी है. इसी तरह, बुवाई का रकबा कम रहने से खाद्य जिंसों औ र कच्चे माल समेत कृषि वस्तुओं की कीमतों में दो फीसदी से अधिक की तेजी रहने की उम्मीद है.

विश्वबैंक के कार्यवाहक मुख्य अर्थशास्त्री एस देवराजन ने कहा कि वैश्विक वृद्धि और मांग में तेजी अधिकांश वस्तुओं की कीमतें बढ़ने और उससे पहले के पूर्वानुमान के पीछे का महत्वपूर्ण कारक है. विश्वबैंक ने कच्चे तेल की कीमतें 2019 में औसतन 65 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, अप्रैल 2018 के बाद तेल की कीमतों में नरमी आने का अनुमान है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version