सबसे बड़ा बेदाग हीरा 2.4 करोड़ डालर में नीलाम

जिनीवा : दुनिया का सबसे बड़ा नीला हीरा क्रिस्टी की नीलामी में 2.379 करोड डालर में नीलाम हुआ. इस खूबसूरत बेदाग हीरे को कुल 15.42 करोड़ डालर मूल्य की बोलियां प्राप्त हुयीं. क्रिस्टी ने बताया कि 13.22 कैरेट के इस हीरे को अमेरिका की प्रमुख घड़ी एवं आभूषण बनाने वाली कंपनी हैरी विन्सटन की मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 1:26 PM

जिनीवा : दुनिया का सबसे बड़ा नीला हीरा क्रिस्टी की नीलामी में 2.379 करोड डालर में नीलाम हुआ. इस खूबसूरत बेदाग हीरे को कुल 15.42 करोड़ डालर मूल्य की बोलियां प्राप्त हुयीं. क्रिस्टी ने बताया कि 13.22 कैरेट के इस हीरे को अमेरिका की प्रमुख घड़ी एवं आभूषण बनाने वाली कंपनी हैरी विन्सटन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नायला हायक ने नीलामी में कल एक अनाम व्यक्ति से खरीदा.

हायक ने एक विज्ञप्ति में कहा, जनवरी 2013 में हमने हैरी विन्सटन को खरीदा था, उसके बाद से मेरी हसरत सबसे बेहतर एवं अद्भुद आभूषण खरीदने की थी… आज मैं इस दुनिया के सबसे खूबसूरत नीले हीरे को खरीद कर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं. उल्लेखनीय है कि स्विस स्थित स्वाच समूह ने पिछले साल के जुलाई में विन्सटन समूह का अधिग्रहण किया था. नासपती के आकार वाले इस हीरे को द विंस्टन ब्लू नाम दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version