थोक मुद्रास्फीति अप्रैल में घट कर 5.2 प्रतिशत

नयी दिल्ली: सब्जी, अन्य खाद्य वस्तुओं एवं ईंधन की कीमतों में गिरावट से अप्रैल माह में थोक मुद्रास्फीति घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ गयी. रिजर्व बैंक की अगले माह की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले महंगाई दर नीचे आयी है. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च में 5.7 प्रतिशत पर थी. आज जारी जारी आंकडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 3:04 PM

नयी दिल्ली: सब्जी, अन्य खाद्य वस्तुओं एवं ईंधन की कीमतों में गिरावट से अप्रैल माह में थोक मुद्रास्फीति घटकर 5.2 प्रतिशत पर आ गयी. रिजर्व बैंक की अगले माह की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले महंगाई दर नीचे आयी है. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च में 5.7 प्रतिशत पर थी.

आज जारी जारी आंकडों के अनुसार खाद्य वस्तुओं के वर्ग की मुद्रास्फीति अप्रैल में 8.64 प्रतिशत रही जो मार्च में 9.9 प्रतिशत थी. प्याज का दाम अप्रैल में 9.76 प्रतिशत घटा.इससे पूर्व माह में इसमें 1.92 प्रतिशत की तेजी आयी थी.

अंडा, मछली तथा मांस की मंहगाई दर 9.7 प्रतिशत पर आ गयी जबकि मार्च में यह 11.9 प्रतिशत थी. हालांकि इस दौरान आलू के भाव में तेजी आयी लेकिन कुल मिला कर सब्जियों के मामले में मुद्रास्फीति अप्रैल में कम होकर 1.34 प्रतिशत रही जो मार्च में 8.57 प्रतिशत थी. अप्रैल में इससे पूर्व माह के मुकाबले फलों के दाम में भी मामूली तेजी आयी.

थोक मूल्य सूचकांक आंकडों के अनुसार ईंधन तथा बिजली खंड के साथ चीनी और खाद्य तेल समेत विनिर्मित वस्तुओं के समूह में भी महंगाई दर नरम हुई है. ईंधन तथा बिजली खंड में कीमत स्तर सालाना आधार पर 8.93 प्रतिशत उंचा रहा जबकि मार्च में इस वर्ग की मुद्रास्फीति 11.22 प्रतिशत थी. पिछले दिनों जारी आंकडों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में बढकर तीन महीने के उच्च स्तर 8.59 प्रतिशत पर आ गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version