डालर के मुकाबले रुपया 10 माह के उच्च स्तर पर, 39 पैसे बढकर 59.29 पर बंद

मुंबई: शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले निर्यातकों की सतत डॉलर बिकवाली और पूंजी के सतत प्रवाह के बाद रुपया आज 39 पैसे की तेजी के साथ करीब 10 माह के उच्च स्तर 59.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 59.50 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 9:40 PM

मुंबई: शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले निर्यातकों की सतत डॉलर बिकवाली और पूंजी के सतत प्रवाह के बाद रुपया आज 39 पैसे की तेजी के साथ करीब 10 माह के उच्च स्तर 59.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 59.50 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला तथा शेयर बाजार में आज शुरआती हिचकिचाहट के तत्काल बाद 59.62 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निम्न स्तर को छू गया. बाद में यह 59.10 रुपये प्रति डालर की उंचाई तक जाने के बाद अंत में 39 पैसे बढकर अथवा 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बुधवार को बंद था.स्टॉक एक्सचेंज के आंकडों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज भारतीय शेयरों में 934 करोड रुपये का निवेश किया. रिजर्व बैंक ने आज कहा कि चुनाव परिणामों के मद्देनजर कल शेयर बाजार में संभावित उतार चढाव से निपटने के लिए वित्तीय प्रणाली में नकदी प्रवाह की आपात योजना तैयार की है.

इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 90 अंक अथवा 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ नई उंचाई पर बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 59.4745 रुपये प्रति डॉलर और 81.5526 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में तेजी आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version