नयी दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में शुमार आइडिया सेल्यूलर का शुद्ध घाटा 2017-18 की चौथी तिमाही में लगभग तिगुना होकर 930.6 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 325.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इसी तरह मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन कारोबार भी 24.47 प्रतिशत घटकर 6,137.3 करोड़ रुपये रह गया.
इसे भी पढ़ेंः Idea cellular ने सरकार से मांगी 100 फीसदी एफडीआई की इजाजत
वहीं, समूचे वित्त वर्ष 2017-18 के लिए घाटा बढ़कर 4,139.9 करोड़ रुपये हो गया, जो 2016-17 में 404 करोड़ रुपये था. पूरे साल के दौरान कंपनी की परिचालन आय घटकर 28,278.9 करोड़ रुपये रह गयी, जो पिछले वित्त वर्ष में 36,676.8 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने अपने वित्तीय निष्पादन में इस गिरावट के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा व नियामकीय बाधाओं को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही, उसने उम्मीद जतायी है कि वोडाफोन के साथ उसका विलय सौदा जून, 2018 तक सिरे चढ़ जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.