गोवा को देश का लॉजिस्टिक हब बनायेगी सरकार, योजना पर जोर-शोर से चल रहा काम
पणजी : केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि सरकार गोवा को देश में यात्रियों एवं माल की आवागमन सुविधाओं का बड़ा केन्द्र बनाने की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम गोवा को देश में यात्री एवं माल परिवहन सुविधाओं वाला बड़ा केंद्र बनाने जा रहे […]
पणजी : केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा कि सरकार गोवा को देश में यात्रियों एवं माल की आवागमन सुविधाओं का बड़ा केन्द्र बनाने की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम गोवा को देश में यात्री एवं माल परिवहन सुविधाओं वाला बड़ा केंद्र बनाने जा रहे हैं. देश के पश्चिमी तट पर चार राज्य कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और गोवा हैं. मुंबई के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा हवाईअड्डा (मोपा में) गोवा में ही होगा.
इसे भी पढ़ेंः संवरेगी अपने शहर की सूरत, इस माह अमल में आ जायेगा मास्टर प्लान
उन्होंने यह बात यहां गोवा स्टार्टअप एवं नवोन्मेष दिवस के मौके पर कही. इसका आयोजन राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने किया था. उन्होंने कहा कि गोवा में मोपा हवाइअड्डा बनने के बाद दो हवाइअड्डों से गोवा को देश का लॉजिस्टिक हब बनाने में मदद मिलेगी. मोपा हवाइअड्डा 2020 में शुरु होने की संभावना है. प्रभु के अनुसार, मोपा की सालाना यात्री क्षमता तीन करोड़ होगी.
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्रियों के बोझ के साथ ही यह मालवहन भी संभाल सके. भारत सरकार एक माल परिवहन नीति बनाने जा रही है और उसके बाद माल ढुलाई भी देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ायेगी. हम माल ढुलाई को अर्थव्यवस्था का प्रमुख वाहक बनाना चाहते हैं. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 40 फीसदी वैश्विक व्यापार जैसे आयात और निर्यात से आयेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.