19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ सीबीआर्इ के हत्थे चढ़ा राइट्स के जीजीएम

नयी दिल्ली : सीबीआई ने भारतीय रेल से जुड़ी कंपनी राइट्स लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी को बुनियादी ढांचा क्षेत्र की एक कंपनी के एक प्रतिनिधि से कथित तौर पर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार अधिकारी के वेंकटेश्वर राव राइट्स लिमिटेड के सिकंदराबाद परियोजना कार्यालय […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने भारतीय रेल से जुड़ी कंपनी राइट्स लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी को बुनियादी ढांचा क्षेत्र की एक कंपनी के एक प्रतिनिधि से कथित तौर पर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार अधिकारी के वेंकटेश्वर राव राइट्स लिमिटेड के सिकंदराबाद परियोजना कार्यालय में समूह महाप्रबंधक, सिविल (जीजीएम सिविल ) के पद पर कार्यरत है.

इसे भी पढ़ेंः Jharkhand : कोयला खदान आवंटन में गड़बड़ी मामले में जिंदल पर रिश्वत का केस दर्ज करना चाहती है सीबीआई

अधिकारियों ने बताया कि रिश्वत की कथित राशि लेकर आए तमिलनाडु की केवीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शंकर को भी एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया. निजी कंपनी का आरोप है कि राव ने डेढ़ करोड़ रुपये के लंबित बिल को पास करने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के आधिकारिक एवं आवासीय परिसरों एवं शंकर के होटल के कमरे की तलाशी ली जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें