20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों की लंबी छुट्टी, जानें किन राज्‍यों में कब खुलेंगे बैंक…!

नयी दिल्ली : लंबी छुट्टी के बाद कई राज्‍यों में बैंक 2 मई को खुलेंगे. 28 अप्रैल से कई राज्‍यों में लंबी छुट्टी के कारण बैंक बंद हैं. ऐसे में कैश की किल्‍लत ना हो इसके लिए बैंक ने एटीएम में कैश फीड करने वाले एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. 28 अप्रैल को महीनें […]

नयी दिल्ली : लंबी छुट्टी के बाद कई राज्‍यों में बैंक 2 मई को खुलेंगे. 28 अप्रैल से कई राज्‍यों में लंबी छुट्टी के कारण बैंक बंद हैं. ऐसे में कैश की किल्‍लत ना हो इसके लिए बैंक ने एटीएम में कैश फीड करने वाले एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. 28 अप्रैल को महीनें के दूसरे शनिवार की छुट्टी थी.

29 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहे, जबकि 30 अप्रैल को बुद्ध पुर्णिमा के कारण बैंकों में छुट्टी है. वहीं 1 मई दिन मंगलवार को मजदूर दिवस के अवसर पर कई राज्‍यों में बैंक बंद रहेंगे. इन राज्‍यों में 27 अप्रैल के बाद बैंक 2 मई बुधवार को खुलेंगे.

बताया जा रहा है कि कुछ राज्यों में बैंक 4 दिन बंद रहेंगे, जबकि कुछ राज्‍यों में बैंक एक मई को बैंक खुल जायेंगे. 30 अप्रैल सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में बैंकों में छुट्टी है, जबकि अगले दिन 1 मई को मजदूर दिवस (मई दिवस) के अवसर पर आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र (महाराष्ट्र दिन) बैंकों की छुट्टी रहेगी.

इसके अलावे बाकी राज्‍यों में बैंक खुले रह सकते हैं. पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र दो ऐसे राज्य हैं, जहां सोमवार और मंगलवार दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे. पश्चिम बंगाल में जहां क्रमशः बुद्ध पूर्णिमा और मई दिवस की छुट्टियां होंगी, वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा जबकि मंगलवार को महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के अवसर पर छुट्टी होगी.

गुजरात, मेघालय, ओडिशा और पंजाब राज्यों में न बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है और न ही मई दिवस की. यानी, इन चार राज्यों में सोमवार और मंगलवार को बैंक खुले रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें