सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में शानदार तेजी, आइटी शेयरों का जलवा

मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार ने शानदार शुरुआत की. सेंसेक्स खुलते हुए ही 200 अंक ऊपर चला गया. इसी तरह निफ्टी ने भी अच्छी शुरुआत की और यह 10, 750 अंक के पार पहुंच गया. आज बाजार में एसबीआइ, एचडीएफसी के शेयर में अच्छी बढ़त दिखी. एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 9:43 AM

मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार ने शानदार शुरुआत की. सेंसेक्स खुलते हुए ही 200 अंक ऊपर चला गया. इसी तरह निफ्टी ने भी अच्छी शुरुआत की और यह 10, 750 अंक के पार पहुंच गया. आज बाजार में एसबीआइ, एचडीएफसी के शेयर में अच्छी बढ़त दिखी. एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसी दिग्गज आइटी कंपनियों के शेयर ने आज बाजार में शुरुआती सत्र में ही शानदार बढ़त पायी. इनके शेयर साढ़े तीन से पौने दो प्रतिशत तक पहले 15 मिनट में ही चढ़ गये थे. अदानी पोर्ट का शेयर भी शानदार बढ़त हासिल करने वालों में शामिल है.

वहीं, एक्सिस बैंक, रिलायंस, यूपीएल, हिंडाल्को, बीपीसीएल के शेयरशुरुआत सत्र में टॉप लूजर बने. इनके शेयर तीन प्रतिशत से एक प्रतिशत तक गिरे. आज शुरुआत में पीसी ज्वेलर्स बाजार का सबसे एक्टिव शेयर बना. इसका शेयर लगभग आठ प्रतिशत ऊपर चला गया.

इसके अलावा, आइडिया सेलुलर, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड, एसबीआइ, एक्सिस बैंक, सुजलाॅन इनर्जी लिमिटेड के शेयर सबसे एक्टिव हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version