कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ 27 फीसदी बढ़ा, NPA में आयी 1.95 फीसदी कमी
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 1,789.24 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,404.34 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को दी गयी सूचना में बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में […]
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 27 फीसदी बढ़कर 1,789.24 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,404.34 करोड़ रुपये था. शेयर बाजार को दी गयी सूचना में बैंक ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी एकीकृत कुल आय 10,874.12 करोड़ रुपये रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,953.57 करोड़ रुपये थी. हालांकि, बैंक के लिए राहत भरी खबर यह भी है इस दौरान उसके एनपीए में करीब 1.95 फीसदी कमी आयी है.
इसे भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चार गुना बढ़ा
कंपनी के अनुसार, इस पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक का शुद्ध लाभ 26 फीसदी बढ़कर 6,201 करोड़ रुपये रहा, जो 2016-17 में 4,940 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 38,723.67 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,905.44 करोड़ रुपये थी. बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) इस अवधि में उसके सकल ऋण का 1.95 फीसदी रही, जो 2016-17 में 2.25 फीसदी थी.
वहीं, बैंक का शुद्ध एनपीए इस दौरान उसके शुद्ध ऋण का 0.86 फीसदी रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.09 फीसदी था. ब्याज से बैंक की शुद्ध आय 2017-18 में 17 फीसदी बढ़कर 9,532 करोड़ रुपये रही है, जो 2016-17 में 8,126 करोड़ रुपये थी. वहीं, चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 2,580 करोड़ रुपये रहा, जो 2016-17 की इसी तिमाही में 2,161 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.