#फूड_बैंक : भुखमरी दूर करने के नाम पर ट्विटर पर VIRAL हो रहा ”राम रहीम” का फोटो
नयी दिल्ली : रेप केस के आरोप में जेल में कैद डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख आैर तथाकथित धार्मिक गुरु बाबा राम रहीम एक बार फिर चर्चा में हैं. बुधवार को माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट्स ट्विटर पर डेरा सच्चा सौदा आैर बाबा राम रहीम का फोटो टाॅप ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर इस फोटो के […]
नयी दिल्ली : रेप केस के आरोप में जेल में कैद डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख आैर तथाकथित धार्मिक गुरु बाबा राम रहीम एक बार फिर चर्चा में हैं. बुधवार को माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट्स ट्विटर पर डेरा सच्चा सौदा आैर बाबा राम रहीम का फोटो टाॅप ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर इस फोटो के साथ देश में व्याप्त भुखमरी को दूर करने के लिए मुठिया जमा करने (अनाज दान करने अथवा एकत्र करने) की अपील की जा रही है. इसमें देश के लोगों से यह अपील की जा रही है कि जो लोग रात में भूखे ही साे जाते हैं, उनका पेट भरने के लिए अनाज एकत्र करें.
इसे भी पढ़ेंः जेल में राम रहीम ….कैदी नंबर 1997, टहलते हुए कटी रात
Contributing sincerely to this initiative by supporting poor families with food and clothing assistance not only in India, but all over the world#फूड_बैंक#SaintDrGurmeetRamRahimJi_Initiative107 pic.twitter.com/rD2DRrUso8
— Anjali Setia (@Setia_anjie) May 2, 2018
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे #फूड_बैंक के पाेस्ट में बाबा राम रहीम की तस्वीर के साथ अंजलि सेटिया अंग्रेजी में ट्वीट करते हैं, न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में गरीब परिवारों के भोजन आैर वस्त्र की उपलब्धता के लिए इस अभियान का तत्परता के साथ समर्थन करें (Contributing sincerely to this initiative by supporting poor families with food and clothing assistance not only in India, but all over the world). वहीं, रजनी इंसा लिखती हैं कि गुरमीत राम रहीम से प्रेरित स्वयंसेवी ही मानवता के इस काम को कर सकते हैं. उनके अलावा कोर्इ आैर यह काम नहीं कर सकता.
#फूड_बैंक #SaintDrGurmeetRamRahimJi_Initiative107
With the true inspiration of @Gurmeetramrahim ji only Volunteers can do this type of humanity work
No one except them do this pic.twitter.com/1mgigyQxtg— 🆁︎🅰︎🅹︎🅽︎🅸︎_🇮🇳 (@InsanRajni786) May 2, 2018
ट्विटर पर सुनीता बब्बर अपने ट्वीट में लिखती हैं कि डेरा सच्चा सौदा का यह बेहतरीन कदम है.
https://twitter.com/pks6511/status/991517963839778816?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं, पंकज सिंह लिखते हैं कि जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ दान करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की आेर से लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जरूरतमंदों को चौबीसों घंटे आैर सातों दिन आश्रम के खाद्य भंडार से खाद्य सेवा उपलब्ध करायी जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.