20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमाे एप के जरिये किसानों से रू-ब-रू हुए पीएम मोदी, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप…

नयी दिल्ली : कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने और भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कृषि और किसान कल्याण उनकी सरकार का चरित्र और सोच का अभिन्न हिस्सा है तथा अभी तक जितने भी बजट उनकी सरकार ने पेश किये हैं, उनके केंद्र में […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने और भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कृषि और किसान कल्याण उनकी सरकार का चरित्र और सोच का अभिन्न हिस्सा है तथा अभी तक जितने भी बजट उनकी सरकार ने पेश किये हैं, उनके केंद्र में हमेशा किसान ही रहा है. भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक किसान इकाई के कार्यकर्ताओं से ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिये संवाद करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान की आय दोगुना करने पर काम कर रही है. हमारी सरकार ने अभी तक जितने भी बजट पेश किए हैं उनके केंद्र में हमेशा किसान ही रहा है. केंद्र किसानों के लिए सतत काम कर रहा है, लेकिन कर्नाटक की सरकार उस काम को आगे नहीं बढ़ा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Block Level पर आज से केंद्र सरकार शुरू करेगी किसान कार्यशाला, कर्नाटक के किसानों से नमो एप से बात करेंगे पीएम

कांग्रेस और कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के बारे में कांग्रेस की सोच केवल भाषणों और जुबानी सहानुभूति तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के नाम पर केवल राजनीति की, झूठी खबरें फैलायी और किसानों की भावनाएं भड़काने का काम किया. मोदी ने भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि जब इतना झूठ फैलाया जा रहा हो, तब किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं का दायित्व बढ़ जाता है. उन्हें सरकार की किसान कल्याण योजनाओं के बारे में लोगों को बताना चाहिए. यह जानकारी भी उन्हें देनी चाहिए कि इन योजनाओं से किसान लाभ कैसे उठा सकते हैं.

उन्होंने किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को बताया कि उनकी सरकार ने देश भर के किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिये हैं. अकेले कर्नाटक में ही एक करोड़ से अधिक सॉइल हेल्थ कार्ड दिये गये हैं. कृषि ऋण के मद में 11 लाख करोड़ भी रूपये दिये गये, जो अब तक रिकाॅर्ड है. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को बीज आसानी से मिल रहा है. वहीं, नयी तकनीक के जरिये खेती की जानकारी भी दी जा रही है.। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नयी उर्वरक नीति तैयार की है, जिससे अब किसानों को खाद के लिए सड़कों पर घूमना नहीं पड़ रहा है. ‘एनपीके खाद’ की कीमतों में कमी आयी है और किसान मोर्चा के कार्यकर्ता इस बारे में किसानों को बताएं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब बी एस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे, तो केंद्र की योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश में पहले भी योजनाएं चलती थीं, लेकिन अब जिस तरह से काम हो रहा है, उससे किसानों को लाभ मिला है. मोदी कहा कि हमने जो रास्ता चुना है, उससे उत्तम परिणाम मिलेंगे. हमारा इरादा उन परिणामों को हासिल करने का है जो 70 साल में नहीं मिल पाये. उन्होंने कहा कि देश में अटकी करीब 100 परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जायेगा, जिसमें एक लाख करोड़ का खर्च आयेगा. कर्नाटक में भी पांच लंबित परियोजनाओं को पूरा करने की पहल की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें