ट्रायंफ को चुनौती देने के लिए डुकाटी ने ट्विटर पर लॉन्च की नयी मॉन्स्टर 821, जानिये क्या है खासियत…
नयी दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने बाइक नयी माॅन्स्टर 821 को लाॅन्च कर दिया है. सुपरबाइक सेगमेंट में डुकाटी ने भारत में अपनी अपडेटेड बाइक डुकाटी मॉन्स्टर 821 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 9.51 लाख रुपये रखी है. कंपनी ने इस बाइक को ट्विटर प्लेटफार्म […]
नयी दिल्ली : वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने बाइक नयी माॅन्स्टर 821 को लाॅन्च कर दिया है. सुपरबाइक सेगमेंट में डुकाटी ने भारत में अपनी अपडेटेड बाइक डुकाटी मॉन्स्टर 821 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 9.51 लाख रुपये रखी है. कंपनी ने इस बाइक को ट्विटर प्लेटफार्म पर लॉन्च किया है. उसकी यह बाइक बाजार में ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल को चुनौती पेश करने वाली है.
इसे भी पढ़ेंः इटली की सुपरबाइक कंपनी Ducati इस साल भारत में उतारेगी चार मॉडल, जानें कीमत…!
नया मॉडल पुराने मॉडल के मुकाबले कई नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुआ है. इसके अलावा, यह डुकाटी मॉन्स्टर 821 का इंजन अब BS-IV एमिशन नॉर्म्स वाला है. इस बाइक का मुकाबला ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल से होगा. इस बाइक में खास फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 8 लेवल वाला ट्रैक्शन कंट्रोल, नया डबल बैरल एग्ज़्हॉस्ट और क्विक शिफ्टर वाला स्लिपर क्लच दिया है.
Ladies & Gentlemen, introducing the price of the new Ducati Monster 821. More features, more power and more Monster! #821IndiaLaunch #WeLoveMonster #Ducati @DucatiMotor pic.twitter.com/tjhqYjV0gK
— Ducati India (@Ducati_India) May 1, 2018
इसके अलावा, बाइक में फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल लगाया है. ब्रेकिंग के तौर पर बाइक के फ्रंट में ट्विन 320एमएम सेमी-फ्लोटिंग डिस्क के साथ रैडिअली माउंटेड मोनोब्लॉक ब्रेम्बो एम4-32 कैपिलर्स और रियर में 245एमएम सिंगल-डिस्क यूनिट दी जायेगी. कंपनी ने बाइक के इंजन की पावर को 2 बीएचपी कम कर दिया है. डुकाटी ने बाइक में 821सीसी टेस्टास्ट्रेटा वी-ट्विन इंजन लगाया गया है, जो 9250 आरपीएम पर 108 बीएचपी पावर और 7750 आरपीएम पर 86 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
पावर स्पेसिफिकेशन के मामले में इस नयी बाइक में पुराना वाला 821 का टेस्टास्ट्रेटा वी-ट्विन इंजन लगा है, लेकिन इसमें अब पावर को 2 बीएचपी कम कर दिया है. इसके अलावा, यह इंजन 108 बीएचपी पावर और 86 एनएम का टॉर्क देता है. बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.