लंदन : फेसबुक के जरिये डेटा चोरी के विवाद में फंसी ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना कामकाज बंद करने का एलान किया है. कंपनी ने ब्रिटेन एवं अमेरिका में स्वयं को दिवालिया घोषित करने के लिए अर्जी भी डाल दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह तय किया गया है कि अब कारोबार में बने रहने की कोई संभावना नहीं है. पिछले महीने इस कंपनी पर फेसबुक के जरिये करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी चोरी करने का आरोप लगा था, जिसका उपयोग यह कंपनी अपने पॉलिटिकल क्लाइंट की चुनावी जीत की संभावनाओं व अन्य सेवाओं के लिए करती थी.
डेटा एनालिसिस फर्म कैंब्रिज एनालिटिका तब चर्चा में आयी जब इसने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम किया. 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की आश्चर्यजनक जीत का श्रेय इस कंपनी को भी मिला. चुनावों को ध्यान में रख कर ही इस कंपनी की 2013 में स्थापना की गयी थी.इसके कामकाज करने के तरीकों का खुलासा क्रिस्टोफर वाइली ने किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.