कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वजह से इकोनॉमी में अचानक बढ़ गया कैश का फ्लो

मुंबई : कर्नाटक विधानसभा चुनाव तथा वृद्धि में तेजी के बीच अर्थव्यवस्था में नकदी का चलन एक बार फिर से तेजी से बढ़ा है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय अर्थव्यवस्था में नकदी का प्रवाह नोटबंदी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है. जापानी ब्रोकरेज नोमूरा की एक रिपोर्ट में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 9:05 PM

मुंबई : कर्नाटक विधानसभा चुनाव तथा वृद्धि में तेजी के बीच अर्थव्यवस्था में नकदी का चलन एक बार फिर से तेजी से बढ़ा है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय अर्थव्यवस्था में नकदी का प्रवाह नोटबंदी से पहले के स्तर पर पहुंच गया है. जापानी ब्रोकरेज नोमूरा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नकदी की मांग बढ़ने की प्रमुख वजह लेन-देन में तेजी और आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव है.

इसे भी पढ़ें : मार्च से पहले अर्थव्यवस्था में दुरुस्त नहीं हो सकेगी नकदी की स्थिति : नोमूरा

ब्रोकरेज कंपनी ने निराशा जताते हुए कहा कि उसे उम्मीद थी कि अर्थव्यवस्था को सकल घरेलू उत्पाद के 12 फीसदी के बराबर नकदी की कभी जरूरत नहीं होगी , जो स्थिति नोटबंदी से पहले थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि नकदी की जमाखोरी कम होने तथा डिजिटल भुगतान बढ़ने से अर्थव्यवस्था में नकदी घटाने में मदद मिलेगी, लेकिन मौजूदा में जो रुख दिख रहा है उससे ऐसी उम्मीदें पूरी होती नहीं दिख रही हैं. यह कहा जा सकता है कि नकदी का प्रवाह एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौट आयी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल में चलन में नकदी जीडीपी के 11.3 फीसदी पर पहुंच गयी है, जो नोटबंदी से पहले का स्तर है. उस समय नकदी जीडीपी का 11.5 से 12 फीसदी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 में अर्थव्यवस्था में नकदी डालने की वजह से इसमें इजाफा हुआ. मौजूदा समय में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वजह से नकदी का प्रवाह बढ़ रहा है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 मई को होना है. यह रिपोर्ट ऐसे समय आयी है, जब कुछ दिन पहले नकदी संकट की स्थिति पैदा हो गयी थी, जिसकी वजह से कई मूल्य के नोटों की छपाई पांच गुना बढ़ायी गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version