Loading election data...

विद्युतीकरण के क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है भारत : विश्व बैंक

वाशिंगटन: विश्व बैंक ने कहा है कि भारत ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में ‘ बहुत अच्छा ‘ काम किया है और देश की 80 प्रतिशत आबादी तक बिजली पहुंच गयी है. विश्व बैंक की इस सप्ताह जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 से 2016 के मध्य भारत ने प्रतिवर्ष तीन करोड़ लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 1:31 PM

वाशिंगटन: विश्व बैंक ने कहा है कि भारत ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में ‘ बहुत अच्छा ‘ काम किया है और देश की 80 प्रतिशत आबादी तक बिजली पहुंच गयी है. विश्व बैंक की इस सप्ताह जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 से 2016 के मध्य भारत ने प्रतिवर्ष तीन करोड़ लोगों को बिजली उपलब्ध करायी.

विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकोनॉमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत की 15 फीसदी जनसंख्या अब भी बिजली के पहुंच से दूर है. उन्होंने कहा पूरी दुनिया के विद्युतीकरण के 2030 के लक्ष्य तक भारत शेष आबादी तक भी बिजली पहुंचाने में कामयाब रहेगा. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आयी है जब एक हफ्ते से भी कम समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी गांवों के विद्युतीकरण की घोषणा की थी.

पढ़ें यह खबर :

अब गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद ने गांधी व नेहरू से की जिन्ना की तुलना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version