फिर होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, विशेषज्ञों से चर्चा कर रहा TRAI

नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राइ एक बार फिर स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों व विशेषज्ञों से चर्चा कर रहा है. ट्राइ को उम्मीद है कि वह इस मुद्दे पर अपनी सिफारिशों को जल्द ही अंतिम रूप दे देगा. ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने यह जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 12:13 PM

नयी दिल्ली: दूरसंचार नियामक ट्राइ एक बार फिर स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों व विशेषज्ञों से चर्चा कर रहा है. ट्राइ को उम्मीद है कि वह इस मुद्दे पर अपनी सिफारिशों को जल्द ही अंतिम रूप दे देगा. ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें : स्पेक्ट्रम नीलामी से भरेगा सरकारी खजाना, मिल सकते हैं एक लाख करोड़ रुपये

श्री शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर पिछले ही सप्ताह ट्राइ में समीक्षा बैठक हुई. शर्मा ने कहा, ‘काफी काम किया जा रहा है. हम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों व परामर्शदाताओं के साथ-साथ विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर रहे हैं. हम अपनी सिफारिशें जल्द ही पेश करेंगे.’

इसे भी पढ़ें : स्पेक्ट्रम नीलामी की बोलियां 61,000 करोड़ रुपये के पार

हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई समय सीमा तय करने से इन्कार किया. सरकार की अगली बिक्री में 3000 मेगाहर्ट्ज वाले स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की योजना है. उसने प्रस्तावित नीलामी में आरक्षित मूल्य व अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राइ) से सलाह मांगी है. इसके तहत 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज व 2100 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में नीलामी की जानी है. ट्राइ इसके साथ ही प्रस्तावित नीलामी की समयसीमा के बारे में भी अपनी सलाह दे सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version