मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को सप्ताह के पहले दिन शानदार बढ़त के साथ शुरुआत की. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 100 अंक की बढ़त और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक की बढ़त के साथ खुला. अगले कुछ मिनटों यह बढ़त और ऊपर गयी और सेंसेक्स 130 अंक ऊपर पहुंच कर 35045 अंकपरपहुंच गया और निफ्टी इस वक्त 10651 अंक पर कारोबार कर रहा था.
आज शुरुआती सत्र में बाजार में इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, कोटेक बैंक, एचसीएल टैक टॉप परफाॅर्मर बने. इनके शेयर 1.30 प्रतिशत से एक प्रतिशत तक की बढ़त पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, लूपिन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, कोल इंडिया, बीपीसीएल व आइओसी के शेयर टॉप लूजर बने. इनके शेयर लगभग तीन से एक प्रतिशत तक गिरे. आज बाजार में बैंकिंग इंडेक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.