ICICI बैंक को चौथी तिमाही में 1020 करोड़ रुपये का मुनाफा

नयी दिल्ली : वीडियोकॉन लोन डिफॉल्टर मामले में पेंच फंसने के बावजूद निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई का वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में मुनाफा 1020 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 5863 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 7:02 PM

नयी दिल्ली : वीडियोकॉन लोन डिफॉल्टर मामले में पेंच फंसने के बावजूद निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई का वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में मुनाफा 1020 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 5863 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले 6022 करोड़ रुपये रही है.

इसे भी पढ़ें : ICICI बैंक में कंपनी संचालन व्यवस्था की मजबूती पर Fitch ने जताया संदेह

तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का कुल एनपीए 7.82 फीसदी से बढ़कर 8.84 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 4.20 फीसदी से बढ़कर 4.77 फीसदी रहा है.

रुपये में आईसीआईसीआई बैंक के एनपीए पर नजर डालें, तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कुल एनपीए 6038.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 54062 करोड़ रुपये रहा है. चौथी तिमाही में नेट एनपीए 23810.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 27886 करोड़ रुपये रहा.

सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का घरेलू लोन ग्रोथ 15 फीसदी रहा है. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.14 फीसदी से बढ़कर 3.24 फीसदी हो गया है. बैंक के बोर्ड ने 1.5 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version