शादी सीजन में मांग बढ़ने से सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें कीमतें…!

नयी दिल्ली : स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 100 रुपये की तेजी देखी गयी और यह 32,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इसकी अहम वजह वैश्विक बाजार में तेजी रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की बढ़ी हुई खरीदारी रही. चांदी भी 100 रुपये मजबूत होकर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 8:00 PM

नयी दिल्ली : स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 100 रुपये की तेजी देखी गयी और यह 32,180 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इसकी अहम वजह वैश्विक बाजार में तेजी रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की बढ़ी हुई खरीदारी रही. चांदी भी 100 रुपये मजबूत होकर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं ने चांदी की खरीदारी बढ़ा रखी थी. सर्राफा कारोबारियों के अनुसार शादियों के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की ओर से खरीदारी बढ़ी है. साथ ही वैश्विक बाजार के मजबूत रहने का भी घरेलू बाजार पर प्रभाव पड़ा है.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.10 फीसदी सुधरकर 1,316.30 डॉलर एवं चांदी 0.09 फीसदी बढ़कर 16.51 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बिकी. दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव 100-100 रुपये बढ़कर क्रमश : 32,180 और 32,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गये.

सोना गिन्नी (आठ ग्राम) भी 100 रुपये सुधरकर 24,800 रुपये प्रति इकाई रही. चांदी तैयार 100 रुपये बढ़कर 40,600 रुपये और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी 820 रुपये सुधरकर 39,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा (लिवाल) 75,000 रुपये और (बिकवाल) 76,000 रुपये के पिछले स्तर पर स्थिर रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version