भारतीय शेयर बाजार में आइसीआइसीआइ बैंक ने भरा दम, सेंसेक्स 128 अंक ऊपर
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को शानदार शुरुआत की. सेंसेक्स ने लगभग 150 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की. सुबह साढ़े नौ बजे के करीब सेंसेक्स 128 अंक चढ़ कर 35, 337 अंक पर कारोबार कर रहा था. इस वक्त निफ्टी 24 अंक की बढ़त के साथ 10,739 अंक पर कारोबार कर […]
मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को शानदार शुरुआत की. सेंसेक्स ने लगभग 150 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की. सुबह साढ़े नौ बजे के करीब सेंसेक्स 128 अंक चढ़ कर 35, 337 अंक पर कारोबार कर रहा था. इस वक्त निफ्टी 24 अंक की बढ़त के साथ 10,739 अंक पर कारोबार कर रहा था. आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर कल के नतीजों के बाद आज सात प्रतिशत तक चढ़े, जिससे बैंक निफ्टी व बाजार को बड़ा सहारा मिला.
आज बाजार खुलने के तुंरत बाद निफ्टी पर आइसीआइसीआइ बैंक, सिप्ला, कोल इंडिया, लूपिन और आयशर मोटर्स टॉप गेनर बने. इनके शेयर साढ़े पांच प्रतिशत से एक प्रतिशत के बीच चढ़े. वहीं, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, आइओसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर व महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लगभग डेढ़ से एक प्रतिशत के बीच गिरे.
आज बाजार में बीइएमल के शेयर में जोरदार उछाल आया.बीइएमएलका शेयरसाढ़ेचार प्रतिशत चढ़कर 1115 रुपये पर पहुंच गया.
यह खबर भी पढ़ें :
ICICI बैंक को चौथी तिमाही में 1020 करोड़ रुपये का मुनाफा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.