अब रेलवे में डेविट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान की मिलेगी सुविधा, जानें क्या है तैयारी
नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे में जल्द आपको चलती ट्रेन पर कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा हासिल हो सकती है. इस संबंध में सभी जोनल कार्यालय को निर्देश दिये गये हैं. आइआरसीटीसी ने इस संबंध में कहा है कि हरमेल-एक्सप्रेस ट्रेन में कम से कम 10 पीओएस मशीन लगाये जायें ताकि ग्राहक अपने बिल […]
नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे में जल्द आपको चलती ट्रेन पर कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा हासिल हो सकती है. इस संबंध में सभी जोनल कार्यालय को निर्देश दिये गये हैं. आइआरसीटीसी ने इस संबंध में कहा है कि हरमेल-एक्सप्रेस ट्रेन में कम से कम 10 पीओएस मशीन लगाये जायें ताकि ग्राहक अपने बिल व खरीदारी का भुगतान उसके कार्ड के माध्यम से कर सकें. आइआरसीटी से भारतीय रेलवे में टिकट व कैटरिंग के कामकाज के लिए जिम्मेवार है.
आइआरसीटीसी को उम्मीद है कि इलेक्ट्रानिक पेमेंट सिस्टम से ओवर चार्जिंग की समस्या भी रुकेगी, जिसको लेकर उसको अक्सर शिकायतें मिलती रही हैं. आइआरसीटी द्वारा इस संबंध में लिखे गये पत्र में कैटरिंग के लाइसेंसधारियों को इसके लिए जल्द व्यवस्था करने को कहा गया है.
रेलवे जोन को इस व्यवस्था की मानिटरिंग करने काे भी कहा गया है कि यह प्रभावी है या नहीं. उल्लेखनीय है कि इस महीने के शुरू में रेलवे ने कहा था कि 25 ट्रेनों में पूर्व से तय मेन्यु के आधार पर पैसेंजर भोजन ले सकेंगे और डेविट व क्रेडिट कार्ड से उसका भुगतान कर सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.