भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन की अदालत से लगा करारा झटका, जानिये क्यों…?

लंदन : संकटग्रस्त उद्योगपति आैर भारत से भगोड़े विजय माल्या को लंदन की एक अदालत में मंगलवार को झटका लगा, जब 1.55 अरब डाॅलर से अधिक की वसूली के मामले में उनकी याचिका खारिज हो गयी. भारत के 13 बैंकों के समूह ने माल्या से 1.55 अरब डाॅलर से अधिक की वसूली के लिए यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 10:41 PM

लंदन : संकटग्रस्त उद्योगपति आैर भारत से भगोड़े विजय माल्या को लंदन की एक अदालत में मंगलवार को झटका लगा, जब 1.55 अरब डाॅलर से अधिक की वसूली के मामले में उनकी याचिका खारिज हो गयी. भारत के 13 बैंकों के समूह ने माल्या से 1.55 अरब डाॅलर से अधिक की वसूली के लिए यहां एक मामला दर्ज कराया था. माल्या पर भारत में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी व मनी लांड्रिंग का आरोप है.

इसे भी पढ़ेंः भगोड़े विजय माल्या को है कर्नाटक चुनाव में वोट न करने का मलाल, बोले-मतदान करना लोकतांत्रिक अधिकार

न्यायाधीश एंड्रयू हेनशा ने माल्या की आस्तियों को जब्त करने संबंधी वैश्विक आदेश को पलटने से इनकार कर दिया. अदालत ने भारतीय अदालत के उस आदेश को सही बताया है कि भारत के 13 बैंक माल्या से 1.55 अरब डाॅलर की राशि वसूलने के पात्र हैं. अदालत के मंगलवार के फैसले से उक्त भारतीय बैंक इंग्लैंड व वेल्स में माल्या की आस्तियों की जब्ती के फैसले का कार्यान्वयन कर सकेंगे.

वैश्विक जब्ती आदेश के चलते माल्या अपनी संपत्तियों को न तो बेच सकता है, न ही किसी तरह का और सौदा कर सकता है. भारतीय बैंकों के इस समूह में एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा, काॅरपोरेशन बैंक, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पीएनबी, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version