Loading election data...

शेयर बाजार पर अमेरिका के ईरान से समझौता तोड़ने की छाया, गिरावट के साथ शुरुआत

मुंबई : दो कारोबारी दिनों की अच्छी शुरुआत के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुुरुआत की. अमेरिका द्वारा ईरान से परामणु समझौते तोड़ने के एलान के बाद इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर आज दिखा. सेंसेक्स ने आज 75 अंक की गिरावट व निफ्टी ने 21 अंक की गिरावट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2018 9:54 AM

मुंबई : दो कारोबारी दिनों की अच्छी शुरुआत के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुुरुआत की. अमेरिका द्वारा ईरान से परामणु समझौते तोड़ने के एलान के बाद इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर आज दिखा. सेंसेक्स ने आज 75 अंक की गिरावट व निफ्टी ने 21 अंक की गिरावट के साथ शुरुआत की. सुबह के पौने दस बजे सेंसेक्स दो अंक की गिरावट के साथ 35, 214 अंक पर और निफ्टी 0.65 अंक गिरकर 10, 717 अंक पर कारोबार कर रहा था.

आज निफ्टी के टॉप गेनर की सूची में हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील व एचसीएल टेक शमिल हैं. इनके शेयर पौने तीन से डेढ़ प्रतिशत तक शुरुआत सत्र में चढ़ेे.

वहीं, अमेरिका द्वारा ईरान से समझौता तोड़ने का असर आज ऑयल सेक्टर के शेयरों पर दिखा. कच्चे तेल की कीमत बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ऑयल कंपनियों के शेयर गिरे. इस कारण हिंदुस्तान पेट्रोलिय, आइओसी, बीपीसीएल टॉप लूजर बने और इनके शेयर साढ़े से से ढाई प्रतिशत तक गिरे. आज निफ्टी के टॉप लूजर में आइसीआइसीआइ बैंक व अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे हेवीवेट भी शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version